प्रोफेशनल इंटरव्यू में जब आपसे कुछ व्यावहारिक से सवाल पुछे जाये तो समझ जाना चाहिए की अब वो आपके पर्सनालिटी के बारे में जानना चाहता है . तो वो आपसे आपकी नैतिकता को परखने वाले सवाल पूछ सकता है जो कभी कभी बहुत फ़साने वाले होते है . इसलिए इंटरव्यू की तैयारी करते वक़्त ऐसे सवालों के लिए खुद को तैयार करना बड़ा जरुरी है .
अगर इंटरव्यू में आपसे पुछा जाये : क्या आप कंपनी के लिए झूठ बोल सकते हो ?
इस सवाल को पूछने का अर्थ है हायरिंग मेनेजर आपकी ईमानदारी और आपकी नैतिकता को चेक करना चाहता है . वो जानना चाहता है की भविष्य में अगर आपको किसी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़े तो क्या आप अपने उसूलों और कंपनी के हित के बीच कैसे कैसे तालमेल बिठाएंगे
किन बातों का ध्यान रखें :
- ये बड़ा पेचीदा सवाल है , तो ध्यान रखें आपके चेहरे पर परेशानी न आने पाए और आपको अपने आपको सामान्य दिखाना है
- आपको सीधा हां या न कुछ नहीं कहना है
- अगर हायरिंग मेनेजर आप पर हाँ या न में जवाब देने का दबाव बनाये तो आपको सपष्ट शब्दों में न कहना है
क्योंकि दरअसल वो यह जानना चाहता है कि आप काम को लेकर कितने इमानदार और आप अपने कम के दौरान झूठ बोलना पसंद करते है या नहीं
कैसे दें जवाब :
- मैं अपने निजी या कंपनी के अधिक फायदे के लिए झूठ नहीं बोलता , किसी भी काम में सफलता पाने के ईमानदार रास्ते भी होते है , और मुझे वही पसंद है
- कंपनी की विचारधारा और लीगल गाइडलाइन्स मेरे लिए महत्वपूर्ण है , मैं उन्ही के अनुसार काम करूँगा और किसी भी ऐसे संभावित खतरे के प्रति सजग रह कर कम करूँगा , फिर भी अगर कोई ऐसी दिक्कत आती है तो भी मैं सच बोलकर उसका सामना करना पसंद करूँगा
ध्यान रखिये यह आपके लिए जॉब पाने का एक अवसर होने के साथ साथ उस कंपनी के बारे में जानने का एक सुनहरा अवसर है , अगर कंपनी मी कार्यशैली से आपको बईमानी झलके तो आपको ऐसी जॉब को ना कर देना चाहिए , ऐसी कंपनी कभी अपने एम्प्लोय के हितों का सम्मान नहीं करती , और इससे आपका करियर खतरे में पड़ सकता है
Comments
comments