Paytm ने मोदी जी के इस ऐतिहासिक कदम की सभी सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर प्रशंसा की है. नोटों पर लगे इस ban से अधिकतर लोग अब प्लास्टिक मनी या cashless पेमेंट करना ज्यादा prefer करेंगे. ये सोचते हुए Paytm ने अपनी टीम बढ़ने का निर्णय लिया है. Paytm ने अपने यहाँ नयी jobs ओपन की है. हाल ही मे Paytm ने घोषणा की हैं की वो अपने साथ 10000 एजेंट्स जोड़ेगी। अधिक जगह हुए लेन-देन को देखते हुए पेटीएम ने ये फैसला लिया है.
इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिस नौकरी मे आप योग्य हैं आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। PAYTM ने अपने कॉल सेण्टर यानी BPO के लिए वाक इन इंटरव्यू की सुविधा रखी हैं। इसमें आवेदनकर्ता सीधे इंटरव्यू देकर नौकरी पा सकता हैं। इसके लिए आवेंदंकर्ता को अपने ज़रूरी दस्तावेज़ के साथ पेटीएम ऑफिस जाना होगा। किसी अन्य प्रोफाइल की जॉब पाने के लिए आप Paytm की आधिकारिक वेबसाइट पर करियर ब्लॉग के आप्शन मे जाकर अपने इच्छा अनुरूप जॉब देखे और उसके लिए आवेदन करे।
Paytm के दिल्ली, मुंबई, सुरत, अहमदाबाद, त्रिपुर, लुघियाना, मुरादाबाद, जयपुर, जोधपुर, आगरा, मैसूर, कोयम्बटूर और चेन्नई के ऑफिस में इन प्रमुख पदों की भर्तियाँ निकली है.
ये भी पढ़े >> लोग काले धन (Black Money) को सफेद करने के लिए लगा रहे है कैसे कैसे जुगाड़
सेल्स : मर्चेंट साइनअप्स/सोर्सिंग
उत्पादन प्रबंधक